Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / स्व.बिसाहू दास महंत बुनकर पुरस्कार के लिए चार व्यक्तियों का चयन

स्व.बिसाहू दास महंत बुनकर पुरस्कार के लिए चार व्यक्तियों का चयन

रायपुर 11 फरवरी।छत्तीसगढ़ में स्व.बिसाहूदास महंत सर्वश्रेष्ठ बुनकर पुरस्कार योजना के तहत वर्ष 2016-17 और वर्ष 2017-18 के लिए छत्तीसगढ़ ग्रामोद्योग विभाग के निर्णायक मंडल द्वारा दो दो बुनकरों को चयनित किया गया है।

वर्ष 2016-17 हेतु जिला जांजगीर चांपा के तहसील डभरा ग्राम चन्द्रपुर निवासी राजेश देवांगन और मधुसूदन देवांगन  तथा वर्ष 2017-18 के लिए रायगढ़ के चन्द्रपुर निवासी राजेश देवांगन और जाजंगीर चांपा के विरेन्द्र देवांगन का चयन किया गया है।

सर्वश्रेष्ठ बुनकर को पुरस्कार के रूप में एक-एक लाख की राशि से सम्मानित करने की स्वीकृति दी गई है।