Friday , January 10 2025
Home / ब्रेकिंग न्यूज / पंजाब में नए बिजली मीटर Apply करने वालों के लिए बड़ी खबर!

पंजाब में नए बिजली मीटर Apply करने वालों के लिए बड़ी खबर!

पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन द्वारा अनआधिकारिक कॉलोनियो में बिजली के नए मीटर लगवाने संबंधी जारी किए गए नोटिफिकेशन के बाद अब बिना एनओसी बिजली का मीटर अप्लाई करने वाले आवेदन कर्ताओं का पावर कॉम विभाग के कार्यालयों में तांता लगने लगा है l

विभागीय सूत्रों के मुताबिक लुधियाना शहर से संबंधित पावर कॉम की 9 विभिन्न डिविजनों में रोजाना करीब 500 से अधिक आवेदन कर्ताओं द्वारा नए मीटर अप्लाई किए जा रहे है l बताया जा रहा है कि ठंडी के मौसम के बावजूद सुबह करीब 3 बजे ही बिजली विभाग से संबंधित अप्लाई काउंटर पर लोगों की भारी भीड़ जमा होनी शुरू हो जाती है l ता कि सुबह 10 बजे दफ्तर खोलते ही सबसे पहले उनकी फाइल जमा हो जाए और उनके घरों में बिजली का नया मीटर लगे का प्रक्रिया शुरू हो यहां बताना अनिवार्य होगा कि पिछले लंबे अर्से से महानगर की विभिन्न अनआधिकारिक कॉलोनियो में बिना एनओसी बिजली का मीटर नहीं लगने के कारण लाखों परिवार दीपावली जैसे बड़े त्यौहार पर अपने नए घरों में गृह प्रवेश नहीं कर सके थे लेकिन अब नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ऐसे सभी परिवारों में नए साल के मौके पर गृह प्रवेश करने की उम्मीद जग उठी है जिसके चक्कर में आवेदन कर्ताओं में होड़ सी मची हुई है l

इस बीच जो अहम बात उभरकर सामने आई है वह यह है कि इससे पहले आवेदन कर्ताओं को बिजली का नया मीटर अप्लाई करते समय सुविधा केंद्र में जमा करवाए जाने वाले दस्तावेजों के साथ केवल आधार कार्ड की कॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो ही लगानी पड़ती थी लेकिन अब मकान की रजिस्ट्री, टेस्ट रिपोर्ट के साथ अन्य कई जटिल औपचारिकताएं पूरी करनी पड़ रही है क्योंकि विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कई तरह नए नियम और शर्तें तय की गई है संभावना है कि पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन द्वारा पुराने नोटिफिकेशन में नए सिरे से शोध किया जा रहा है ऐसे में सभी शर्तों को पूरा करने वाले उपभोक्ताओं के घरों में ही बिजली का नया मीटर लग सकेगा जबकि बाकी अन्य सभी आवेदन कर्ताओं को काफी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है !

6 महीने तक का लंबा इंतजार करना पड़ सकता है
विभागीय सूत्रों की माने तो जिस तेजी के साथ उपभोक्ताओं द्वारा बिजली के नए मीटर अप्लाई किया जा रहे हैं ऐसे में आवेदनकर्ताओं को अपने घरों में बिजली का नया मीटर लगवाने के लिए 6 महीने का लंबा इंतजार करना पड़ सकता है जो की जारी होने वाली नई पॉलिसी पर निर्भर करता है l हालांकि इस बीच यह पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया कि अनआधिकारित कॉलोनियो में बिजली की तारों के जाल खंभे अन्य उपकरण कब तक बिछाई जाएंगे और इसके लिए विभाग द्वारा क्या नीति तैयार की जाएगी l

क्या कहते हैं डिप्टी चीफ इंजीनियर
मामले को लेकर पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन वेस्ट सर्कल के डिप्टी चीफ इंजीनियर कुलविंदर सिंह ने दावा किया है कि विभाग द्वारा जारी की गई पॉलिसी के मुताबिक आवेदन कर्ताओं के घरों में ने बिजली मीटर लगाए जाएंगे l उन्होंने दावा किया कि पावर कॉम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीमों द्वारा निर्धारित समय में काम निपटाया जाएगा डिप्टी चीफ इंजीनियर कुलविंदर सिंह ने माना कि पावर कॉम विभाग में स्टाफ की कमी है लेकिन बावजूद इसके टीम द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ मोर्चा संभाला जाएगा l