Thursday , January 16 2025
Home / खास ख़बर / शंभू बार्डर से दोपहर 12 बजे बड़ा एलान, पंधेर की अपील-हर गांव से ट्रैक्टर-ट्राली लेकर पहुंचे

शंभू बार्डर से दोपहर 12 बजे बड़ा एलान, पंधेर की अपील-हर गांव से ट्रैक्टर-ट्राली लेकर पहुंचे

पंजाब के किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले साल फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बाॅर्डरों पर डटे हैं। किसान नेता जगजीत डल्लेवाल पिछले 52 दिन से खनाैरी बाॅर्डर पर आमरण अनशन कर रहे हैं।

शंभू बार्डर से आज किसान कई बड़े एलान करेंगे। किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने अपील की है कि पंजाब के हरेक गांव से कम से कम एक ट्रैक्टर-ट्राली जल्द से जल्द शंभू बार्डर पहुंचे। पंधेर ने कहा कि वीरवार दोपहर 12 बजे शंभू बार्डर से किसान जत्थेबंदियों की ओर से बड़े ऐलान किए जाएंगे। उन्होंने साफ किया कि कहा जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार झुकेगी नहीं लेकिन किसान जत्थेबंदियां भी अडिग हैं। मोदी सरकार से एमएसपी की कानूनी गारंटी लेने के साथ-साथ किसानों व मजदूरों के कर्ज भी माफ कराए जाएंगे।

इसके अलावा मजदूरों को नरेगा के तहत 200 दिनों का रोजगार यकीनी बनाने के साथ उन्हें अच्छी दिहाड़ी भी दिलाई जाएगी। पंधेर ने कहा कि खनाैरी बार्डर पर जिस तरह से केंद्र की शह पर हरियाणा पुलिस फोर्स गीदड़ भभकियां देने के लिए आगे बढ़ी, वह सरासर अनुचित है। हरियाणा पुलिस को चेतावनी है कि वह पीछे हटें।

पंधेर ने कहा कि 111 किसानों का जत्था शांतिपूर्ण ढंग से आमरण अनशन पर बैठा है, ऐसे में हरियाणा पुलिस को क्या आपत्ति है। पंधेर ने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की पंजाबी फेरी का विरोध करने पर किसानों के खिलाफ पर्चे दर्ज हुए थे। पंजाब सरकार की ओर से इन पर्चों को रद किया जाए। पंधेर ने कहा कि किसानों की लड़ाई केंद्र से है, इसलिए पंजाब सरकार बीच में न आए। पंधेर ने साफ किया कि बार्डरों पर आंदोलन जारी रहेगा, फिर चाहे इसमें कितना ही लंबा समय क्यों न लग जाए और चाहे कितनी ही कुर्बानियां क्यों न देनी पड़ें।