Thursday , January 2 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की तीन सीटों पर 52 उम्मीदवारों ने किए नामांकन

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की तीन सीटों पर 52 उम्मीदवारों ने किए नामांकन

रायपुर 04 अप्रैल।लोकसभा चुनावों के द्वितीय चरण में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज समाप्त होने के साथ ही छत्तीसगढ़ की कांकेर,राजनांदगांव और महासमुंद सीटों पर कुल 52 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए है।

   राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कांकेर लोकसभा क्षेत्र के लिए आज 01 राजनांदगाव सीट पर 10 तथा महासमुन्द सीट पर 06 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।इस प्रकार कांकेर सीट पर कुल 10 राजनांदगांव सीट के लिए 23 तथा महासमुंद सीट के लिए 19 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए है।इस चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू हुई थी। 

    नामांकन पत्रों की जांच कल 05 अप्रैल को की जाएगी। नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 08 अप्रैल है।इन क्षेत्रों में 26 अप्रैल को मतदान होगा।