Saturday , May 4 2024
Home / MainSlide / बांग्लादेश ने आस्ट्रेलिया को 20 रन से शिकस्त देकर रचा इतिहास

बांग्लादेश ने आस्ट्रेलिया को 20 रन से शिकस्त देकर रचा इतिहास

ढाका 30 अगस्त।बांग्लादेश ने यहां पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया को 20 रन से हराकर इतिहास रच दिया।बांग्लादेश ने पहली बार आस्ट्रेलिया को हराया है और यह उसकी 10वी टेस्ट जीत है।

आस्ट्रेलिया ने  आज चौथे दिन की शुरुआत अपने कल के स्कोर 109 रनों पर दो विकेट से की।उसे जीत के लिए 156 रनों की और जरूरत थी, लेकिन शाकिब अल हसन की शानदार गेदबाजी के आगे एक बार फिर आस्ट्रेलियाई टीम ढ़ह गई।

आस्ट्रेलिया के 199 के कुल स्कोर पर आठ विकेट गिर चुके थे।पैट कमिंस (नाबाद 33) और नाथन लॉयन (12) ने संघर्ष करते हुए टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन तइजुल इस्लाम ने लॉयन को आउट कर आस्ट्रेलिया को नौवां झटका दिया। तइजुल ने ही जोश हाजलेवुड को आउट कर बांग्लादेश को आस्ट्रेलिया पर पहली जीत दिलाई।

शाकिब ने इस मैच में कुल दस विकेट लिए।उन्होंने पहली पारी में 84 रन बनाए थे। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी इस अवसर पर टीम का उत्साहवर्धन करने के लिए उपस्थित रहीं।