पुणे 09 जनवरी।खेलो इंडिया युवा खेलों का दूसरा संस्करण आज से यहां शुरू हो गया है।
खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस सहित कई प्रमुख हस्तियों ने उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया।कार्यक्रम का आयोजन श्री शिव छत्रपति स्पोर्टस कांप्लेक्स में किया गया। इस दौरान अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश भी पढ़ा गया।
खेल मंत्री कर्नल राठौड़ ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि खेलों इंडिया के इस दूसरे संस्करण से 1000 खिलाड़ी चुने जाएंगे जिन्हें प्रतिवर्ष पांच लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।अगले 10 दिनों तक आपका जिस तरह का यहां पर कोंपिटिशन मुकाबला होगा वो पूरा का पूरा देश देखेगा।एक हजार खिलाड़ी चुने जाएंगे। जिनको हर साल पांच लाख रूपये दिया जाएगा और अगले आठ साल तक लगातार पांच लाख रूपये दिया जाएगा।
अगले दस दिनों तक पूरे देश से आए हुए हजारों खिलाड़ी खेलों की 18 विभिन्न स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India