मेक्सिको से भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, इस हादसे में करीब 41 लोगों की मौत हो गई है। 48 पैसेंजरों से भरी बस हाईवे पर ट्रक से भिड़ गई। हादसे की जानकारी देते हुए ताबास्को के कोमलकाल्को के मेयर ओविडियो पेराल्टा ने कहा, ये बस 48 लोगों को ले जा रही थी जिसके बाद ये एक ट्रक से टकरा गई।
इसके बाद इस हादसे में दो ड्राइवर समेत 41 लोगों की मौत हो गई। बस धूं-धूं कर पूरी तरह से जल गई है। जलने के बाद ये राख में बदल गई।
बस हुई जलकर खाक
तस्वीरों से पता चलता है कि टक्कर के बाद आग की लपटों में घिरने के बाद बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई, केवल धातु के फ्रेम के अवशेष बचे थे।
अब तक, केवल 18 शवों की पुष्टि की गई है, वहीं अभी बहुत सारे शव गायब हैं।
बस ऑपरेटर टूर्स एकोस्टा ने फेसबुक पर एक पोस्ट में इस हादसे में मारे गए लोगों को लेकर संवेदना व्यक्त की है।
बस ऑपरेटर ने कहा कि जो कुछ हुआ उसके लिए बेहद खेद है।
हादसे के वक्त कितनी थी बस की स्पीड?
साथ ही यह भी कहा कि वह अधिकारियों के साथ मिलकर यह पता लगाने के लिए काम कर रहा है कि क्या हुआ था और जब ये हादसा हुआ तब बस की स्पीड कितनी थी।
हादसे के लिए दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हादसा पीड़ित लोगों को मुआवजा दिया जाएगा। मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। कंपनी शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है।
घायलों को पहुंचाई जा रही मदद
मिली जानकारी के अनुसार, घायलों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, घायलों ने बताया है कि आग ने कुछ ही पलों में पूरी बस को चपेट में ले लिया था। बस पिघलती चली गई और लोगों की चीखें एक-एक करके शांत होती चली गईं। कोई उन्हें बचाने की हिम्मत नहीं कर पाया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India