गांधी नगर 06 जनवरी।गुजरात सरकार ने 11 जनवरी से 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है।
राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया।इससे पहले राज्य सरकार ने पिछले वर्ष 23 नवंबर से स्कूलों को खोलने का फैसला लिया था परन्तु कोविड के मामलों के फिर से बढने को देखते हुए उसे टाल दिया गया था।
राज्य के शिक्षामंत्री भूपेन्द्र सिंह चूडासमा के अनुसार स्नातक और स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष के क्लास भी 11 जनवरी से शुरू किये जायेंगे।उन्होंने कहा कि छात्रों के लिये उपस्थिति जरूरी नहीं होगी और साथ-साथ ऑन-लाइन शिक्षा भी जारी रहेगी।उन्होंने कहा कि स्कूल जाने के लिये छात्रों को अभिभावकों की लिखित सहमति लेनी जरूरी होगी।