नई दिल्ली 13 जुलाई।भारत और पाकिस्तान के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल करतारपुर गलियारे से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कल अटारी-वाघा सीमा पर मुलाकात करेंगे।
मुख्य मुद्दों में विशेष रूप से जीरो प्वाइंट पर कनेक्टिविटी और खास अवसरों पर तीर्थयात्रियों की संख्या को अनुमति देना शामिल है।
सूत्रों ने कहा कि भारत, सुरक्षा पहलुओं पर भी अपनी चिंता प्रकट करेगा। इससे पहले भारत ने करतारपुर परियोजना के लिए पाकिस्तान द्वारा नियुक्त समिति में एक प्रमुख खालिस्तानी अलगाववादी की उपस्थिति पर पाकिस्तान को अपने कड़े विरोध से अवगत कराया था। इस परियोजना से भारत के सिख तीर्थयात्री गुरु नानक जी के अंतिम विश्राम स्थल पाकिस्तान के करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब तक आसानी से पहुंच पाएंगे।
सूत्रों ने बताया कि गलियारा चालू हो जाने पर हाई-टेक और मजबूत सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाएगी क्योंकि सुरक्षा सर्वोपरि है और इस पर समझौता नहीं किया जा सकता है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India