नई दिल्ली 10 जनवरी।केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) के निदेशक के पद से आलोक वर्मा को हटा दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई चयन समिति की बैठक में आज शाम इसका फैसला किया। सी बी आई प्रमुख की नियुक्ति इसी समिति द्वारा की जाती है।चयन समिति ने दो-एक के बहुमत से यह निर्णय लिया।मंगलवार को उच्चतम न्यायालय ने निदेशक पद पर उनकी बहाली कर दी थी।
श्री वर्मा को इसके साथ ही आनन फानन में दमकल सेवाओं, सिविल डिफेंस और होमगार्ड्स का महानिदेशक बना दिया गया है।मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने कहा है कि एम. नागेश्वर राव सी बी आई के निदेशक के पद का कार्यभार देखेंगे।वे अब तक सी बी आई के अपर महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे।
श्री वर्मा को पिछले साल 28 अक्टूबर को अपने ही महकमे के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के साथ विवाद के बाद रात को छुट्टी पर भेज दिया गया था। बाद में श्री वर्मा ने इस आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी जिसने सरकार के आदेश को रद्द करते हुए उन्हें सी बी आई निदेशक के पद पर बहाल कर दिया था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India