Monday , January 12 2026

बैतूल में वेदिका फर्नीचर के शोरूम में लगी भीषण आग

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के कालापाठा में स्थित वेदिका फर्नीचर के शोरूम में बुधवार की रात लगभग 10 बजे के आसपास अचानक आग लग गई, जिसके बाद नगर पालिका के दमकल वाहनों को इसकी सूचना दी गई, सूचना मिलते ही नगर पालिका बैतूल की दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

नगर पालिका की दो दमकल वाहनों ने कड़े प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। आग की सूचना मिलते ही मौके पर काफी भीड़ लग गई थी। जिससे यातायात भी बाधित हुआ फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते यह आग लगी है।