Friday , February 21 2025
Home / ब्रेकिंग न्यूज / बैतूल में वेदिका फर्नीचर के शोरूम में लगी भीषण आग

बैतूल में वेदिका फर्नीचर के शोरूम में लगी भीषण आग

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के कालापाठा में स्थित वेदिका फर्नीचर के शोरूम में बुधवार की रात लगभग 10 बजे के आसपास अचानक आग लग गई, जिसके बाद नगर पालिका के दमकल वाहनों को इसकी सूचना दी गई, सूचना मिलते ही नगर पालिका बैतूल की दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

नगर पालिका की दो दमकल वाहनों ने कड़े प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। आग की सूचना मिलते ही मौके पर काफी भीड़ लग गई थी। जिससे यातायात भी बाधित हुआ फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते यह आग लगी है।