Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / साइना नेहवाल का मुकाबला स्पेन की कैरोलिना मारिन से

साइना नेहवाल का मुकाबला स्पेन की कैरोलिना मारिन से

क्‍वालालम्‍पुर 19 जनवरी।मलेशिया मास्‍टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्‍स सेमीफाइनल में आज साइना नेहवाल का मुकाबला स्‍पेन की कैरोलिना मारिन से होगा।

कल साइना ने क्‍वार्टर फाइनल में पूर्व विश्‍व चैम्पियन जापान की नो‍जुमी ओकुहारा को 21-18, 23-21 से हराया।

हालांकि, किदांबी श्रीकांत पुरुष सिंग्‍लस से बाहर हो गये हैं। क्‍वार्टर फाइनल में उन्‍हें कोरिया के सोन वान हो से 23-21, 16-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा।