धमतरी 14 नवम्बर।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आतंकवाद, नक्सलवाद, भ्रष्टाचार को कांग्रेस ने ही बढ़ावा दिया।
श्री योगी ने आज कुरूद में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजय चंद्राकर के पक्ष में चुनावी सभा में कहा कि कांग्रेस के पास नीति, नियत ओर नेता तीनों चीजे नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कामकाज के बदौलत आज देश की दिशा बदल रही है।उन्होंने कहा कि रामराज्य की परिकल्पना को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की सरकार ने साकार किया है। कांग्रेस के नारे और वायदे झूठे है उन पर कभी विश्वास नहीं किया जा सकता है।
श्री योगी ने कहा कि पहले चरण का मतदान शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया है।अब दूसरे चरण के मतदान के लिए सबको अपने मताधिकार का प्रयोग करना है।उन्होंने दावे के साथ कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में इस देश में कभी कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India