नई दिल्ली 23 जनवरी।लोकसभा चुनावों की दहलीज पर खड़े देश की राजनीति में आज कांग्रेस ने मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए आज पार्टी कार्यकर्ताओं की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए श्रीमती प्रियंका गांधी ने राजनीति में पदार्पण कर लिया।
श्रीमती गांधी के राजनीति में पदार्पण करने के साथ ही पार्टी ने उन्हे महासचिव बना दिया है और उन्हे पूर्वी उत्तरप्रदेश के प्रभारी का दायित्व भी सौंप दिया है।प्रियंका पर्दे के पीछे में पिछले काफी समय से पार्टी के अहम निर्णयो में शामिल रही है,लेकिन उनकी खुली राजनीतिक गतिविधियां केवल अमेठी एवं रायबरेली संसदीय क्षेत्रों तक ही मुख्य रूप से सीमित रही है।
लोकसभा चुनावों के ऐन मौके पर उनकी सक्रिय राजनीति में आने से कांग्रेस ने देश के साथ ही उत्तरप्रदेश के बहुत ही मुश्किल हालात में खड़ी पार्टी को बेहतर स्थिति में लाने के लिए काफी बड़ी दांव खेला है।पार्टी ने प्रियंका के साथ ही पश्चिमी उत्तरप्रदेश का दायित्व ज्योतिर्दत्य सिधियां को महासचिव बनाकर सौंप दिया है।
उत्तरप्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने प्रियकां के जरिए एक मजबत दांव खेला है।राहुल गांधी ने इसके साथ ही देश में चुनाव प्रचार के लिए अपने को मुक्त कर लिया है।उत्तरप्रदेश में हाल ही में हुए बसपा एवं सपा गठबन्धन की वडह से हताशा में जूझ रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल बहुत बढ़ेगा,जिसका असर चुनावों में भी दिख सकेंगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India