सिनेमाघरों के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाले कंटेंट ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। कई बार सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने वाली फिल्मों में सीबीएफसी द्वारा कट्स लगा दिए जाते हैं। मगर ओटीटी पर दर्शकों को वो सब कुछ देखने को मिलता है जो एक डायरेक्टर ने अपने शो में फिल्माया है। इसे एक वजह माना जा सकता है कि लोगों का झुकाव ओटीटी की तरफ क्यों है।
आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने वाले हैं जो इसी साल थिएर्टस में रिलीज हुई थी। कब बजट में तैयार होने वाली इस फिल्म ने अपनी दमदार कहानी की बदौलत बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे थे। मूवी की कहानी में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स ने दर्शकों को हैरान कर दिया था। अब ये फिल्म ओटीटी पर भी खूब धमाल मचा रही है।
क्या है ऑफिसर ऑन ड्यूटी की कहानी?
जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है ऑफिसर ऑन ड्यूटी। ये एक ऐसी मूवी है जो दर्शकों को सीट से बांधे रखने की गारंटी देती है। फिल्म की कहानी कोच्चि में इंस्पेक्टर के रूप में काम करने वाले हरिशंकर (कुंचको बोबन) के इर्द-गिर्द घूमती है। वह अपनी पत्नी गीता (प्रियामणी) और बेटी के साथ रहता है।
कहानी तब शुरू होती है जब हरिशंकर एक नकली सोने के आभूषण के मामले की जांच करता है और धीरे-धीरे उसे एक गंभीर जुर्म का पता चलता है। कुंचाको बोबन की ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ का डायरेक्शन जीतू अशरफ ने किया है। इस 2 घंटे 14 मिनट की फिल्म में कुंचाको बोबन ने लीड रोल निभाया है। विशाक नायर, जगदीश और प्रियामणि भी हैं।
कम बजट में भी किया शानदार कलेक्शन
ओटीटी पर ट्रेंड कर रही इस फिल्म का बजट लगभग 12 करोड़ रुपये बताया गया है। इसकी शानदार कहानी लोगों का दिल जीत रही है। IMDb पर भी फिल्म को 7.6 की तगड़ी रेटिंग मिली है। मलयालम भाषा में बनी ये फिल्म 20 फरवरी, 2025 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने दुनियाभर से बॉक्स ऑफिस पर 53.89 करोड़ की शानदार कमाई की थी। कुंचाको बोबन की इससे पहले बोगनवेलिया रिलीज हुई थी और यह फिल्म भी हिट रही थी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India