Saturday , January 11 2025
Home / मनोरंजन / शाह रुख खान की पठान ने तोड़ा केजीएफ-2 और बाहुबली 2 का रिकॉर्ड..

शाह रुख खान की पठान ने तोड़ा केजीएफ-2 और बाहुबली 2 का रिकॉर्ड..

पठान ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी धुंआधार कमाई से तूफान ला दिया है। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर इस फिल्म ने 4 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 220 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और शनिवार को इस फिल्म ने दुनिया भर में 400 करोड़ से भी ज्यादा कलेक्शन कलेक्शन कर दिया। पठान से बॉलीवुड फिर से एक बार अपने सुनहरे दिनों के सपने देखने लगा है।
साल 2022 साउथ फिल्मों के नाम रहा आरआरआर, केजीएफ चैप्टर 2, कार्तिकेय और कांतारा की सफलता ने बॉलीवुड को एक निराशा में डाल दिया था। कुछ फिल्मों को छोड़ दें तो पिछले साल हिंदी की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रही। अब पठान बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड का स्वर्णकाल वापस लाने वाली है। 25 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई पठान एक के बाद एक पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर रही है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के हिंदी वर्जन ने अपने पहले तीन दिनों में 160 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। इस तरह फिल्म ने केजीएफ 2 (हिंदी) को 20 करोड़ नेट और मूल हिंदी फिल्म संजू को 40 करोड़ नेट कमाई से पीछे छोड़ दिया है। इस तरह पठान इस बॉलीवुड की टॉप वीकेंड ग्रॉसर फिल्म बन गई है। इस तरह से पहले वीकेंड की टॉप 10 ग्रॉसर फिल्में हैं… 1. पठान (हिंदी) – 160 करोड़ 2. केजीएफ 2 (हिंदी) – 140 करोड़ 3. बाहुबली – द कन्क्लूजन (हिंदी) – 127 करोड़ 4. संजू – 119 करोड़ 5. टाइगर जिंदा है – 114 करोड़ 6. सुल्तान – 105 करोड़ 7. दंगल (हिंदी) – 104 करोड़ 8. ब्रह्मास्त्र (हिंदी) – 102 करोड़ 9. बजरंगी भाईजान – 101 करोड़ 10. रेस 3 – 100 करोड़ इस रिकॉर्ड के बारे में बात करते हुए, निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने एक बयान में कहा, ‘हिंदी सिनेमा के इतिहास में पठान का सबसे बड़ा 3 दिन का कलेक्शन देना अविश्वसनीय लगता है। ये अपने आप में काफी अलग एहसास है।