भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी धीराज गर्ब्याल की एक पोस्ट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। हालांकि, उन्होंने अपनी यह पोस्ट फेसबुक से हटा दी, लेकिन तब तक वह विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप में तेजी से वायरल हो चुकी थी।
गर्ब्याल सरकार में सचिव पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, अरे कुमाऊँ के यूट्यूबर खड़ी बाजार के अलावा बहुत काम जोड़ना भूल गया। वीडियो देख के जोड़ लेना। संस्कृति, स्थापत्य कला का संरक्षण क्या होता है ना तू समझ पाएगा और ना ही तेरा जोड़ीदार गढ़वाल का शकुनि पांडे! दोनों वीडियो देख के और मिलके इन कामों में प्रेस कांफ्रेंस करवाते रहना।
उनकी यह पोस्ट कुछ व्हाट्सएप ग्रुप में भी वायरल हुई, जिनसे कई आईएएस अधिकारी जुड़े हैं। किसी ने इस पोस्ट को महाविस्फोट बताया तो कोई पोस्ट में यूट्यूबर और शकुनि पांडे के बारे में पूछता रहा है कि ये दोनों कौन हैं? कुछ ही मिनटों में यह पोस्ट नौकरशाहों से होते हुए मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री सचिवालय के अफसरों तक पहुंच गई। सचिवालय में अधिकारी व कर्मचारी इस पोस्ट के अपने अपने हिसाब से मायने निकालते रहे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India