नई दिल्ली 06 फरवरी।भारत का संचार उपग्रह जीसैट-31 आज तड़के फ्रेंच गयाना अंतरिक्ष केन्द्र से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया।
एरियन-5 अंतरिक्ष रॉकेट से उपग्रह को भारतीय समयानुसार तड़के दो बजकर 31 मिनट पर कोरू प्रक्षेपण केन्द्र से छोड़ा गया।संचार उपग्रह जीसैट-31 भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यह लगभग 15 वर्षों तक अंतरिक्ष में रहेगा और पुराने हो चुके इनसेट-4 सीआर की जगह पर निर्बाध काम करेगा। यह भारत का 40वां संचार उपग्रह है। इस तरह के 11 उपग्रह पहले से ही अंतरिक्ष में देश की संचार सेवाओं के लिए काम कर रहे हैं।
जीसैट-31 उपग्रह का वजन दो हजार पांच सौ 36 किलोग्राम है। हालांकि भारत के जीएसएलवी रॉकेट भी इतने वजन के उपग्रह को ले जाने में सक्षम हैं, लेकिन प्रक्षेपण की तात्कालिक आवश्यकता को देखते हुए इसके लिए विदेशी रॉकेट की सेवाएं ली गईं हैं।