 दंतेवाड़ा 30 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों के घात लगाकर किए हमले में आज दो सुरक्षा कर्मी एवं दूरदर्शन का एक कैमरामैन शहीद हो गए।
दंतेवाड़ा 30 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों के घात लगाकर किए हमले में आज दो सुरक्षा कर्मी एवं दूरदर्शन का एक कैमरामैन शहीद हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से आई दूरदर्शन की टीम विधानसभा चुनावों की अन्दरूनी इलाकों में मतदान की व्यवस्था की कवरेज करने पुलिस सुरक्षा में जिले के अरनपुर इलाके में गई थी,कि निलवाया क्षेत्र में घात लगाकर बैठे नक्ससियों ने ताबड़तोड फायरिंग शुरू कर दी।अचानक हुए इस हमले में उप निरीक्षक रूद्र प्रताप,सहायक आरक्षक मंगलू एवं दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युदानंद शहीद हो गए।
इस हमले में आरक्षक विष्णु नेताम एवं सहायक आरक्षक राकेश गौतम घायल हो गए।सुरक्षा कर्मियों नें भी जवाबी फायरिंग की जिसके बाद नक्सली भाग गए।हमले में शहीद तीनों लोगो के शव दंतेवाडा जिला अस्पताल लाए गए है जहां उनका पोस्टमार्टम होगा। दोनो घायलों का इलाज जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।डाक्टरों की सलाह पर उन्हे बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजे जाने का निर्णय होगा।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					