Wednesday , September 17 2025

जनता से किए वादे को बजट में किया गया शामिल-अकबर

रायपुर 08 फरवरी।वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने राज्य के आज पेश बजट का स्वागत करते हुए कहा कि यह लोक कल्याणकारी और जनोन्मुखी बजट है।

श्री अकबर ने अपनी बजट प्रतिक्रिया में कहा कि जनता से जो वादा किया था, उसके अनुरूप बजट में विभिन्न प्रावधान कर उन्हें पूरा किया है। बजट में किसानों का कर्जा-माफ, पचीस सौ रूपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी, तेन्दुपत्ता संग्राहकों का संग्रहण पारिश्रमिक दर पचीस सौ से बढ़ाकर 4 हजार रूपए प्रति मानक बोरा, प्रत्येक राशन कार्ड पर 35 किलो चावल, वन्य प्राणी  द्वारा जनहानि होने पर क्षतिपूर्ति राशि 04 लाख रूपए से बढ़ाकर 06 लाख रूपए सहित अन्य जनहितैषी प्रावधान किए गए हैं।

उन्होने कहा कि इन प्रावधानों से किसान सशक्त होंगे। निर्धन वर्ग के जीवन स्तर में सुधार होगा। साथ ही राज्य सरकार के प्रति जनता में विश्वनीयता भी बढे़गी।