Monday , May 6 2024
Home / MainSlide / केन्द्र ने राज्यों को कोविड प्रतिबंध संशोधित करने की दी सलाह

केन्द्र ने राज्यों को कोविड प्रतिबंध संशोधित करने की दी सलाह

नई दिल्ली 16 फरवरी।केन्द्र सरकार ने सभी राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को कोरोना संक्रमित लोगों की संख्‍या में कमी को देखते हुए स्थिति की समीक्षा करने और अतिरिक्‍त कोविड प्रतिबंध संशोधित करने को कहा है।

स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण ने इस संबंध में मुख्‍य सचिवों और मुख्‍य प्रशासकों को पत्र लिखा है।उन्‍होंने कहा कि 21 जनवरी से देश में कोविड महामारी में निरन्‍तर गिरावट का रूझान देखा जा रहा है।पिछले महीने संक्रमित लोगों की संख्‍या में वृद्धि के बाद कुछ राज्‍यों ने अपनी सीमाओं और हवाई अड़डों पर अतिरिक्‍त प्रतिबंध लगा दिये थे।

उन्‍होंने कहा कि अतिरिक्‍त प्रतिबंधों से लोगों के आवागमन और आर्थिक गतिविधियो में बाधा नही हो। इस बात का ध्‍यान रखा जाना चाहिए।

इस बीच राष्‍ट्रव्‍यापी कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक लगभग एक सौ 74 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।कल 41 लाख 54 हजार से अधिक टीके लगाए गए। इस दौरान 82 हजार 988 कोविड रोगी स्‍वस्‍थ हुए। स्‍वस्‍थ होने की दर 97.94 प्रतिशत हो गई है।