गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। लगातार चार दिन से उमस भरी गर्मी पड़ रही है और दिन में बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। सोमवार को भी दिन भर तेज धूप और उमस ने लोगों को बेचैन किया। राहत की बात यह है कि दो दिन बाद प्री मानसून शुरू हो रहा है और मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 20 जून से उत्तराखंड में मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी।
पंतनगर कृषि विवि के मौसम विशेषज्ञ डाॅ. आरके सिंह ने बताया कि 11 जून दोपहर तक गर्मी रहेगी, रात से मौसम बदल जाएगा। 12 जून से 14 जून तक प्री मानसून की बारिश रहेगी। 20 जून को उत्तराखंड में मानसून आ जाएगा। इस समय नमी 36 प्रतिशत पहुंच चुकी है और पूर्वी हवाएं चलने से नमी ज्यादा रहती है जिसमें मौसम में तापमान बढ़ने से उमस बढ़ जाती है।
उमस के चलते हल्द्वानी की रात देहरादून से भी गर्म
हल्द्वानी में दिन के साथ रात का पारा राजधानी देहरादून से भी ज्यादा पहुंच चुका है। हल्द्वानी का अधिकतम दो डिग्री बढ़कर 39 और न्यूनतम 28.6 डिग्री वहीं देहरादून का अधिकतम 38.7 और न्यूनतम 25.3 डिग्री सेल्सियस पहुंचा है। इधर पहाड़ों में भी दिन के तापमान में इजाफा हुआ है। मुक्तेश्वर का तापमान दो डिग्री बढ़कर 26.2 और न्यूनतम 15.8 डिग्री रहा।
नैनीताल में भी तापमान 30 डिग्री पहुंचा
नैनीताल शहर में सोमवार को तेज धूप के चलत तापमान में उछाल आया है। सुबह आसमान में बादल थे और हल्की धूप खिली थी। दोपहर बाद तेज धूप के चलते अन्य दिनों के सापेक्ष गर्मी अधिक थी। जिला मौसम विज्ञान केंद्र प्रभारी नवीन धूसिया के मुताबिक अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा। झील नियंत्रण कक्ष प्रभारी रमेश गैड़ा के एक फीट आधा इंच रहा, जो बीते वर्ष से एक इंच अधिक है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India