Sunday , November 10 2024
Home / MainSlide / अब एसएमएस कर मतदाता जान सकते हैं अपनी जानकारी

अब एसएमएस कर मतदाता जान सकते हैं अपनी जानकारी

रायपुर 18 फरवरी।निर्वाचन आयोग ने आम मतदाताओं के लिए शार्ट मैसेज सर्विस (एसएमएस) की सुविधा शुरू की गई है।

इसके तहत मतदाता अपनी मतदाता सूची से संबंधित जानकारियाँ सिर्फ एक एसएमएस के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।आयोग की यह सेवा पूरी तरह निशुल्क है।इसके तहत मतदाता अपने मोबाइल से आयोग के नंबर 1950 में निशुल्क एसएमएस कर अपनी प्राथमिक जानकारियाँ निर्वाचन क्षेत्र, मतदान केन्द्र , मतदाता सूची में अपना सरल क्रमांक के साथ ही बूथ लेवल अधिकारी का मोबाइल नंबर भी प्राप्त कर सकते हैं।

आयोग के इस प्रयास का उद्देश्य मतदाताओं को मतदान पूर्व होने वाली समस्याओं से निजात दिलाना है।