बच्चे के परिजनों ने स्विमिंग पूल संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस लापरवाही से हुई मौत का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
उत्तर पश्चिम दिल्ली के पीतमपुरा में नगर निगम के स्विमिंग पूल में डूबने से छह साल के बच्चे की मौत हो गई। यह घटना सीयू-ब्लाक में मनोरंजन केंद्र स्थित स्विमिंग पुल में शुक्रवार को हुई है। बच्चे के परिजनों ने स्विमिंग पूल संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस लापरवाही से हुई मौत का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
पीतमपुरा में रहने वाला छह वर्षीय तक्ष शुक्रवार सुबह 9:30 बजे अपने दो दोस्तों के साथ स्विमिंग के लिए घर से निकला। करीब 10:40 बजे उसके एक दोस्त आशू ने तक्ष की मां कीर्ति कौशिक को बताया कि वह बेहोश हो गया है। जब वे लोग अस्पताल पहुंचे तो तक्ष की मौत हो चुकी थी।
उसका पूरा शरीर नीला पड़ गया था। परिजनों ने बताया कि तक्ष तैराकी अच्छी तरह से जानता था और उसकी सेहत भी ठीक थी। उन्होंने आरोप लगाया कि स्विमिंग पूल में उतरा तो वहां न तो कोई लाइफ गार्ड था और न ही कोई प्रशिक्षित कोच।
लापरवाही से मौत का मामला दर्ज
उत्तर पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि मामले में लापरवाही से मौत की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है। आगे की कार्रवाई के लिए जांच चल रही है। लेकिन परिजनों का कहना है कि स्विमिंग पूल में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है तो पुलिस किस आधार पर जांच करेगी।
वहीं, दिल्ली नगर निगम के सूचना निदेशक सुमित कुमार ने कहा कि निगम की ओर से मामले में जांच की जा रही है। जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्विमिंग पूल के संचालन का जिम्मा निगम ने निजी कंपनी को दे रखा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India