पियांगयांग 03 सितम्बर।उत्तर कोरिया ने एक ऐसे हाइड्रोजन बम के सफल परीक्षण का दावा किया है जिसका उपयोग लंबी दूरी के प्रक्षेपास्त्रों में किया जा सकता है।
उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा कि इस परीक्षण के कारण ही आज देश भर में दो भूकंप के झटके महसूस किए गए।
जापान ने इस परीक्षण के खिलाफ उत्तर कोरिया से विरोध दर्ज कराया है।दक्षिण कोरिया की सेना ने भी कहा है कि पहला भूकंप कृत्रिम वजहों से हुआ। दक्षिण कोरिया सरकार ने भी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई है।