Friday , October 3 2025

चौथे टेस्‍ट से पहले इंग्‍लैंड से भारत लौटा यह स्‍टार बल्‍लेबाज

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के बीच इन दिनों 5 मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के चौथे टेस्‍ट से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। स्‍टार भारतीय बल्‍लेबाज निजी कारणों से भारत वापस लौट आया है। कुछ ही दिनों में इस बैटर का डेब्‍यू होने वाला था।

यॉर्कशायर के साथ जुड़े थे भारतीय क्रिकेटर
दरअसल, भारतीय बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने पिछले महीने यॉर्कशायर के साथ हुए काउंटी चैंपियनशिप की डील से अपना नाम वापस ले लिया है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान को मंगलवार को अपना पहला मैच खेलना था, लेकिन अब उन्होंने पर्सनल कारणों से इस डील से हटने का फैसला किया है।

मैं आपको इसके कारणों के बारे में कुछ नहीं बता सकता
यॉर्कशायर के मुख्य कोच एंथनी मैक्ग्रा ने कहा, “दुर्भाग्य से गायकवाड़ निजी कारणों से अब नहीं आ रहे हैं। हम उन्हें स्कारबोरो या बाकी सीजन के लिए टीम में नहीं रख पाएंगे। इसलिए यह निराशाजनक है। मैं आपको इसके कारणों के बारे में कुछ नहीं बता सकता, लेकिन हमें उम्मीद है कि सब ठीक हो जाएगा। हमें अभी-अभी पता चला है।”

संभावित रिप्‍लेसमेंट की कोशिश कर रहे हैं
उन्‍होंने कहा, “हम पर्दे के पीछे से इस पर काम कर रहे हैं कि हम क्या कर सकते हैं। लेकिन यह केवल दो या तीन दिन दूर है, इसलिए मुझे यकीन नहीं है कि हम इस समय क्या कर सकते हैं। हम एक संभावित रिप्‍लेसमेंट की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन समय का दबाव समस्या है। मैं इस समय आपको इससे ज्‍यादा कुछ नहीं बता सकता।”

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में रुतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में रुतुराज गायकवाड़ के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने 38 मैच की 65 पारियों में 2632 रन बनाए। इस दौरान महाराष्‍ट्र के कप्‍तान ने 41.77 की औसत और 59.01 की स्‍ट्राइक रेट से बल्‍लेबाजी की। फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में रुतुराज अब तक 7 सेंचुरी और 14 फिफ्टी जड़ चुके हैं। इस प्रारूप में उनका बेस्‍ट स्‍कोर 195 रन है। इस प्रारूप में वह 29 कैच लपक चुके हैं।