Friday , December 27 2024
Home / MainSlide / छत्‍तीसगढ़: वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त, निचली बस्तियों में भरा पानी

छत्‍तीसगढ़: वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त, निचली बस्तियों में भरा पानी

छत्‍तीसगढ़ में कई जिलों में लगातार हो रही वर्षा से प्रदेश की प्रमुख नदियां उफान पर हैंl दुर्ग जिले में पिछले 24 घंटे में 106 मिमी औसत बारिश हुई हैl निरंतर रूक-रूक हुई बारिश की वजह से दुर्ग में शिवनाथ नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा हैl वहीं राजनांदगांव जिले के मोंगरा बैराज और घुमरिया नाले से शिवनाथ नदी में 40 हजार 500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है l जो धीरे धीरे नदी में पहुंच रहा है l राजनांदगांव जिले से आने वाले पानी की वजह से शिवनाथ नदी में बाढ़ का खतरा लगातार बढ़ रहा है l सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन ने नदी जाने वाले मार्ग पर बेरिकेड्स लगा दिया है l किसी भी व्यक्ति को नदी की ओर जाने नहीं दिया जा रहा हैl

वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त, निचली बस्तियों में भरा पानी

इससे पहले मंगलवार सुबह से रुक-रुक कर भारी बारिश होती रही। चारों तरफ पानी ही पानी नजर आया। पानी भरने की वजह से दुर्ग-भिलाई के मुख्य मार्गों सहित गली, मोहल्लों में सड़क और नाली नजर नहीं आए। दुर्ग के निचली बस्तियों में कई घरों में बारिश का पानी भर गया

निगम का अमला स्थिति पर नजर रखे रहा। निरंतर बारिश की वजह से शिवनाथ का जलस्तर भी बढ़ गया। यहां राजनांदगांव जिले के मोंगरा बैराज से 19 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जो सुबह नदी में पहुंचेगा। मौसम विभाग ने जिले में अगले 24 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। जिसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा नदी किनारे बसे गांवों में अलर्ट घोषित किया गया है। वहीं देर शाम को भिलाई के सुपेला चौक तक घंटों जाम की स्थिति बनी रही।