Monday , August 4 2025
Home / MainSlide / पहाड़ों में आज भी भारी बारिश की चेतावनी, स्कूल बंद का आदेश पहुंचा नहीं, लौटे बच्चे

पहाड़ों में आज भी भारी बारिश की चेतावनी, स्कूल बंद का आदेश पहुंचा नहीं, लौटे बच्चे

उत्तराखंड में आज सुबह से भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओेर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार नैनीताल, चम्पावत और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। इसके अलावा अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक रोहित थपलियाल ने बताया, पांच अगस्त तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने की संंभावना है। खासकर पर्वतीय इलाकों में तेज दौर की बारिश होने से परेशानियां बढ़ सकती है। हिदायत देते हुए कहा, आवश्यक न हो तो पर्वतीय इलाकों में यात्रा करने से बचें।

देहरादून के कई इलाकों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश के साथ आंधी, बिजली चमकने और 40–50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। स्थिति को देखते हुए डीएम ने सभी शासकीय, गैर-शासकीय और निजी स्कूलों में आज सोमवार को छुट्टी घोषित की। लेकिन आदेश स्कूलों तक पहुंचा ही नहीं। ऐसे में बच्चे स्कूल पहुंच गए। जिन्हें बसें घर छोड़ रही हैं।