Friday , September 19 2025

नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए सभी आवश्यक कदम जायेंगे उठाए- भारत

नई दिल्ली 09 मार्च।विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भगौड़े अपराधी नीरव मोदी के प्रत्‍यर्पण के लिए सभी आवश्‍यक कदम उठाए जा रहे हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रवीश कुमार ने आज यहां प्रेस कान्फ्रेंस में इस बारे में पूछे जाने पर कहा जितने क्‍लोजली हम विजय माल्‍या के केस को फॉलो कर रहे थे उतनी सिद्दत से हम इसको भी कर रहे हैं। तो ये सोचना कि इसमें हमारा ध्‍यान नहीं है, ये आपका बिल्‍कुल गलत धारणा है।

उन्होने कहा कि भारत सरकार की तरफ से, विदेश मंत्रालय की तरफ से जो भी कदम जरूरी होगा उसे हम उसको उठाएंगे।उन्होने कहा कि ब्रिटेन की सरकार उसके प्रत्‍यर्पण के अनुरोध पर विचार कर रही है।