
रायपुर 26 मार्च।केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई)की टीम ने आज सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई अधिकारियों के घरों में छापे मारे है।
मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने विधायक देवेंद्र यादव एवं सात वरिष्ठ पुलिस अफसरों के ठिकानों पर छापा मारा है।सीबीआई की 10 से अधिक टीमों ने तड़के पहुंचकर छापे की कारेवाई शुरू की।आधिकारिक रूप से सीबीआई ने किस मामले में छापे की कार्रवाई की है इसकी जानकारी नही दी है पर माना जा रहा है कि यह कार्रवाई महादेव एप मामले में की गई है।
छापे की जानकारी सबसे पहले श्री बघेल के कार्यालय ने एक्स पर दी।एक्स पर की पोस्ट में बताया गया कि..अब CBI आई है. आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित “ड्राफ़्टिंग कमेटी” की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है. उससे पूर्व ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुँच चुकी है..।
मिली जानकारी के अनुसार आईपीएस आनंद छाबड़ा,आईपीएस आरिफ शेख,आईपीएस अभिषेक पल्लव,आईपीएस प्रशान्त अग्रवाल के साथ ही पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा के यहां भी छापे कार्रवाई हुई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India