Sunday , January 25 2026

फूलों की घाटी आज पर्यटकों के लिए बंद

मौसम के अलर्ट के चलते विश्व धरोहर फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए आज बंद रही। वहीं, हेमकुंड साहिब की यात्रा को भी घांघरिया में रोका गया है।

घांघरिया के चौकी प्रभारी अमनदीप ने बताया कि घांघरिया में 200 से अधिक श्रद्धालुओं को रोका गया है। जिले में 15 अगस्त तक सभी ट्रैकिंग रूटों की आवाजाही बंद की हुई है।