साउथ सिनेमा का इतिहास काफी पुराना और गहरा रहा है। कई सुपरस्टार्स ऐसे रहे हैं, जिनकी फिल्मों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। आज हम आपको एक ऐसे ही साउथ थ्रिलर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें एक्शन, सस्पेंस और कॉमेडी का भरपूर ड्रामा देखने को मिलेगा। इस मूवी 2007 में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और अपनी शानदार कहानी से इसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई से तहलका मचा दिया था।
18 साल पुरानी फिल्म का ओटीटी पर कब्जा
ओटीटी पर लगभग दो दशक फिल्म का कब्जा बना हुआ है। गौर किया जाए इस साउथ थ्रिलर की कहानी की तरफ तो इसमें एक शख्स की कहानी को दिखाया गया है, जो विदेश से करोड़ों की दौलत कमाकर अपने देश के लिए काम करना चाहता है। वह चाहता है कि उसके शहर में गरीब लोगों के लिए फ्री में स्कूल और हॉस्पिटल बनाए जाएं, ताकि कोई भी परेशान न हो सके।
इसके लिए वह 200 करोड़ की दौलत का बजट रखता है, लेकिन उसके इस सपने के आगे एक राजनेता सिस्टम का ऐसा खेल खेलता है, जिसकी वजह उस बिजनेसमैन को भ्रष्टाचार का सामना करना पड़ता है और वह पूरी तरह से कंगाल हो जाता है। लेकिन फिल्म ट्विस्ट तब आता है, जब वह कारोबारी उस राजनेता को उसी की भाषा में पाठ पढ़ाकर सबकुछ कब्जा लेता है और फिर से अमीर बन जाता है।
दरअसल हम यहां बात कर रहे हैं सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर फिल्म सिवाजी द बॉस के बारे में। उनकी ये मूवी हर किसी की फेवरेट मानी जाती है। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर इसे आज भी खूब देखा जाता है। फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट की कमाल की एक्टिंग हर किसी को पसंद आती है।
आईएमडीबी रेटिंग में टॉपर
रिलीज के 18 साल बाद रजनीकांत की सिवाजी द बॉस आईएमडीबी रेटिंग के मामले में टॉपर बनी हुई है। इसे आईएमडीबी की तरफ से 7.6/10 की पॉजिटिव रेटिंग मिली है, जो ये बताने के लिए काफी है कि ये फिल्म कितनी ज्यादा शानदार है।