छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने आज केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित ऑनलाइन समीक्षा बैठक में भाग लिया। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत चल रहे कार्यों की राज्यवार प्रगति की समीक्षा की गई।
नई दिल्ली से वर्चुअली आयोजित इस बैठक में नगरीय स्वच्छता को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया। इसमें लक्षित स्वच्छता इकाईयों के चिन्हांकन और निराकरण को वर्षभर की गतिविधि बनाने तथा 2025 के ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की तैयारियों की समीक्षा की गई। साथ ही स्वच्छ शहर जोड़ी (SHJ) योजना के संचालनात्मक दिशा-निर्देशों की जानकारी भी दी गई।
नवा रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से बैठक में शामिल हुए अरुण साव के साथ नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस., संचालक आर. एक्का और राज्य शहरी विकास अभिकरण (SUDA) के सीईओ शशांक पाण्डेय भी मौजूद थे।
बैठक में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार स्वच्छता को जन आंदोलन का स्वरूप देने के लिए व्यापक रणनीति पर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सीवरेज व्यवस्था और स्वच्छता सेवाओं के डिजिटलीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि राज्य के प्रमुख शहरी निकायों द्वारा नवाचार और जनसहभागिता आधारित कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। साव ने कहा कि छत्तीसगढ़, केंद्र सरकार के सहयोग से स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार है और नगरीय जीवन को स्वच्छ, सुंदर और सुविधापूर्ण बनाने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					