महान गीतकार और शायर शैलेंद्र के गाने आज भी संगीत जगत में सदाबहार बने हुए हैं। उन्होंने राज कपूर समेत कई फिल्ममेकर्स के लिए गाने बनाए जिनके बोल आज भी लोगों का दिल छू लेते हैं। एक गाना तो हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म में शामिल किया गया था। जानिए इस बारे में।
शैलेंद्र ने लिखे थे कई सुपरहिट गाने के बोल
राज कपूर के लिए शैलेंद्र ने लिखे सबसे ज्यादा गाने
हॉलीवुड में भी शैलेंद्र की सफलता की गूंज
शैलेंद्र ने हिंदी से लेकर भोजपुरी तक, कई गानों के बोल लिखे जिसमें से ज्यादातर सदाबहार बन गए। मगर एक गाना का जलवा हॉलीवुड में भी दिखा। शैलेंद्र के एक गाने को हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म में जगह मिली थी जो हिंदी सिनेमा के लिए अपने आप में एक बड़ी अचीवमेंट थी। उनका ये गाना था ‘मेरा जूता है जापानी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India