महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 जिसका आयोजन भारत में होगा की प्राइज मनी में आईसीसी ने पिछली बार से 4 गुना बढ़ोत्तरी की है। खिताब जीतने वाली टीम को लगभग 39.5 करोड़ रुपये मिलेंगे जबकि उपविजेता को 19.7 करोड़ रुपये मिलेंगे। कुल प्राइज मनी 122 करोड़ रुपये है जो महिला क्रिकेट के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
ऐसा 12 साल में पहली बार होने जा रहा है, जब महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत करेगा। इस बीच आईसीसी ने महिला वर्ल्ड कप 2025 की प्राइज मनी का एलान किया है, जिसमें पिछली बार की तुलना में 4 गुना बढ़ोत्तरी की गई है। आइए जानते हैं ये खिताब जीतने वाली टीम को कितने करोड़ रुपये मिलेंगे?
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India