Friday , November 15 2024
Home / खेल जगत / सुपर-4 के मुकाबले शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुए जडेजा..

सुपर-4 के मुकाबले शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुए जडेजा..

शिया कप 2022 में सुपर-4 के मुकाबले शुरू होने से पहले ही भारत के अभियान को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा घुटने की चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, उनके स्थान पर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है। टीम इंडिया को यह झटका ऐसे समय में लगा है, जब रविवार को उसे पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबला खेलना है। रवींद्र जडेजा को लेकर BCCI ने शुक्रवार को ही बयान जारी करते हुए इस बारे में जानकारी दी है। बता दें कि जडेजा ने एशिया कप में अभी तक खेले गए दोनों मैच में हिस्सा लिया है, ऐसे में अब पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भारत को अपने अंतिम एकादश में परिवर्तन करना ही होगा। जडेजा की जगह जिस भी प्लेयर को टीम में लाया जाएगा, वह एक ऑलराउंडर ही हो सकता है। क्योंकि जडेजा के बाहर होने से बल्लेबाजी का एक विकल्प भी कम होता है, साथ ही जडेजा मैच में दो-चार ओवर भी कर सकते हैं। ऐसे में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के सामने ये सबसे बड़ा सवाल है। उनके स्थान पर रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया जा सकता है, जो चार ओवर डालने के साथ-साथ कुछ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। या फिर अक्षर पटेल को ही सीधा अंतिम एकादश में लाया जाएगा। क्योंकि वह भी बाएं हाथ के बल्लेबाज और स्पिनर ही हैं, साथ ही वह बड़े शॉट भी लगा सकते हैं। अक्षर के पास भी UAE में IPL खेलने का अनुभव है, इसीलिए वे वहाँ की परिस्थिति से परिचित हैं। बता दें कि हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ भारत ने हार्दिक पंड्या को रेस्ट दिया था और ऋषभ पंत की प्लेइंग-11 में एंट्री करवाई थी। पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पंड्या की वापसी होना तय है, ऐसे में क्या ऋषभ पंत को ही रवींद्र जडेजा की जगह पर खिलाया जाएगा। ताकि बल्लेबाजी का एक विकल्प बढ़ सके, ऐसी स्थिति में रोहित शर्मा को 3 तेज़ गेंदबाज़, एक स्पिनर और एक ऑलराउंडर से ही पूरे 20 ओवर डलवाने होंगे। संभावित टीम इंडिया:  रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, आवेश खान