Sunday , January 11 2026

दिल्ली से इंदौर जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

इंदौर एयरपोर्ट पर एअर इंडिया की दिल्ली-इंदौर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। पायलट को इंजन में तकनीकी खराबी दिखने पर एटीसी को जानकारी दी। विमान में 161 यात्री थे। सुरक्षा के तहत विमान की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। एटीसी कंट्रोल से सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड एम्बुलेंस और CISF की टीमें तैनात की गईं।

पायलट को इंजन में तकनीकी खराबी की सूचना मिली थी, जिसके बाद लैंडिंग कराई गई।

तकनीकी टीम विमान में खराबी की जांच कर रही है, इसके बाद विमान वापस दिल्ली जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से इंदौर आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX-1028 के पायलट को लैंडिंग से पहले इंजन में तकनीकी खराबी की सूचना मिली। इसके बाद शुक्रवार सुबह सुरक्षा के तहत इंदौर एयरपोर्ट पर विमान की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी।