Saturday , September 21 2024
Home / MainSlide / लगातार 10वें दिन कोरोना के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले अधिक

लगातार 10वें दिन कोरोना के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले अधिक

नई दिल्ली 23 मई।देश में लगातार 10वें दिन कोरोना के नए मामलों की तुलना में संक्रमणमुक्‍त होने वालों की संख्‍या अधिक बनी हुई है। कल तीन लाख 55 हजार मरीज स्वस्थ हुए जबकि दो लाख 40 हजार लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस समय 28 लाख से अधिक कोविड रोगी हैं जो या घर पर प़ृथकवास में हैं या अस्‍पतालों में उपचार करवा रहे हैं। अब तक दो करोड़ 34 लाख से ज्यादा लोग कोविड-19 के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।महाराष्ट्र कर्नाटक, छत्तीसगढ़, दिल्ली, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्यप्रदेश, गुजरात और केरल में सर्वाधिक संक्रमित मरीज हैं।  करीब 78 प्रतिशत नए रोगी इन्हीं राज्यों से हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कल 3741 रोगियों की मौत हुई। इसके साथ ही देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या दो लाख 99 हजार 266 पहुंच गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद(आईसीएमआर) के अनुसार देश में कोविड नमूनों की जांच की संख्या 32 करोड़ 86 लाख को पार कर गई। आईसीएमआर ने बताया कि कल 21 लाख 23 हजार नमूनों की जांच के साथ रोजाना होने वाली जांच का नया रिकॉर्ड बना।