Sunday , January 12 2025
Home / देश-विदेश / दमन के हथियावल इलाके में एक वाहन निर्माण कंपनी रावलवासिया यार्न डाइंग प्राइवेट लिमिटेड में लगी आग…

दमन के हथियावल इलाके में एक वाहन निर्माण कंपनी रावलवासिया यार्न डाइंग प्राइवेट लिमिटेड में लगी आग…

दमन के हथियावल इलाके में एक वाहन निर्माण कंपनी रावलवासिया यार्न डाइंग प्राइवेट लिमिटेड में आग लगी। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की करीब 15 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।अग्निशमन अधिकारी ने कहा, हमारे पास आग लगने की सूचना आई थी जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे। दमकल की करीब 10-12 गाड़ी और प्राइवेट टैंकर आग को बुझाने का काम कर रहीं हैं। इस कंपनी में यान बनाया जाता है। पूरी आग को बुझाने में करीब 2-3 घंटे लगेंगे
आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।