प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल समेत उत्तर पूर्वी राज्यों में हैं। 13 सितंबर से शुरू हुए इस दौरे में वह मिजोरम मणिपुर असम पश्चिम बंगाल और बिहार जाएंगे। मिजोरम में पीएम मोदी ने 8070 करोड़ रुपये की बैराबी सैरांग रेल लाइन समेत 9000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई जिससे राज्य पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जुड़ा।
13 सितंबर से 15 सितंबर तक 5 राज्यों का दौरा करेंगे पीएम मोदी।
8070 करोड़ रुपये की बैराबी सैरांग रेल लाइन का किया उद्घाटन।
आइजोल में 9000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को दिखाई हरी झंडी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल समेत उत्तर पूर्वी राज्यों के दौरे पर हैं। पीएम मोदी का यह दौरा 13 सितंबर से 15 सितंबर तक चलेगा। इस तीन दिवसीय दौरे में पीएम मोदी 5 राज्यों – मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार का रुख करेंगे।
पीएम मोदी के दौरे का पहला पड़ाव मिजोरम है। मिजोरम पहुंचे पीएम मोदी ने राज्य को करोड़ों की नई सौगातें दी हैं। इनमें 8070 करोड़ रुपये की बैराबी सैरांग रेल लाइन भी शामिल है। इसी के साथ मिजोरम पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जुड़ जाएगा।
पीएम मोदी ने मिजोरम की राजधानी आइजोल में 9000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई है। आइजोल बाईपास समेत थेनजोल-सियालसुक और खानकाउन-रोंगूरा में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है।