लखनऊ 07 फरवरी।रक्षा प्रदर्शनी के तीसरे दिन आज दो सौ से अधिक समझौते हुए। इन समझौतों का उद्देश्य देश में रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में सहभागिता को बढ़ाने के लिए नवोन्मेषी सहयोग और परिवर्तन शामिल है।
ये समझौते सरकारी और निजी क्षेत्र की देश की विभिन्न रक्षा कंपनियों तथा विदेशी कंपनियों के बीच हुए।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर कहा कि इन समझौतों से अगले पांच वर्ष में पांच अरब डॉलर मूल्य के रक्षा उत्पादों के निर्यात के प्रधानमंत्री के लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी। रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार ने कहा कि इस प्रदर्शनी में सबसे अधिक समझौते और बड़ी मात्रा में उत्पाद लांच हुए हैं।