Monday , November 24 2025

अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार कल से होंगे लागू – मोदी

नई दिल्ली, 21 सितम्बर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए घोषणा की कि अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार  नवरात्रि के पहले दिन यानी कल से लागू होंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि “जीएसटी बचत उत्सव की शुरुआत होने जा रही है, जिसके तहत लोग अपनी पसंद के सामान अब कम कीमत पर खरीद सकेंगे।

      उन्होंने कहा कि इन सुधारों से देश की विकास गाथा नया मोड़ लेगी। यह पहल खास तौर पर युवाओं, नव-मध्यम वर्ग, किसानों, महिलाओं और उद्यमियों के लिए लाभकारी साबित होगी।

    प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि उनकी सरकार ने कर प्रणाली को सरल और जन-हितैषी बनाया है। उन्होंने याद दिलाया कि 2014 में सत्ता में आने के बाद राज्यों और हितधारकों से परामर्श के बाद वस्तु एवं सेवाकर (GST) को प्राथमिकता दी गई। आवश्यक वस्तुएं, दवाइयां और स्वास्थ्य बीमा को 5 प्रतिशत कर के दायरे में रखा गया है।

    मोदी ने प्रसन्नता जताई कि पिछले 12 वर्षों में लगभग 25 करोड़ लोग निर्धनता से बाहर निकले हैं। उन्होंने कहा कि नए मध्यम वर्ग की अपनी आकांक्षाएं हैं और उनके कर बोझ को कम करने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है। अब उन्हें वाहनों, उपभोक्ता वस्तुओं और होटल में ठहरने पर कम खर्च करना पड़ेगा, जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

   प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार “नागरिक देवो भव:” के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) से अपील की कि वे उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों का निर्माण करें और देश को गौरवान्वित करें।

प्रधानमंत्री ने देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए जीएसटी बचत उत्सव का लाभ उठाने का आग्रह किया।