पदोन्नति न मिलने से खफा मुख्य शिक्षा अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया। सेवानिवृत्ति से पहले ही उन्होंने विभागीय सेवाएं छोड़ दी।
टिहरी जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने विभागीय व्यवस्थाओं से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र सचिव विद्यालयी शिक्षा को भेजा है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी सेमवाल ने इस्तीफे में स्पष्ट किया है कि उन्हें पिछले आठ माह से अपर निदेशक पद पर पदोन्नति नहीं दी गई। जिससे वे आहत हैं। सेमवाल जनवरी 2026 में सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने विभागीय सेवाओं से त्यागपत्र देकर सभी को चौंका दिया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India