Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / पिछले 24 घंटे में देश में मिले कोरोना के 15,815 नए मामले

पिछले 24 घंटे में देश में मिले कोरोना के 15,815 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,815 नए मामले दर्ज किए गए है. इस दौरान 68 मौतें हुई हैं और 20,018 लोक संक्रमण मुक्त हुए हैं. देश में अब कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या 1,19,264 पहुंच गई है. डेली पाॅजिटिविटी रेट 4.36 फीसदी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार 13 अगस्त को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, रिकवरी रेट 98.53 प्रतिशत है. देश में कोरोनवायरस संक्रमण से ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 4,35,93,112 तक पहुंच गया.

कल तक देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 1,23,535 थी, जिसमें आज 4271 अंकों की कमी आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोनावायरस के सक्रिय मामले कुल संक्रमण का 0.28 प्रतिशत हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोनावायरस के सक्रिय मामले कुल संक्रमण का 0.28 प्रतिशत हैं. देश में इस संक्रमण से अब तक 5,26,996 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत में, कोरोना महामारी के कारण पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी. भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2,07,71,62,098 पहुंच गया है. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 24,43,064 डोज लगाई गई हैं