केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छत्तीसगढ़ में साल 2023 में बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या मामले में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) आतंकी संगठन के दो कार्यकर्ताओं के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शिवानंद नाग और उनके पिता नारायण प्रसाद नाग का नाम गुरुवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर स्थित एनआईए की विशेष अदालत में दायर दूसरे पूरक आरोप पत्र में दर्ज किया गया है। एजेंसी ने अपने बयान में कहा कि दोनों को दुबे की नृशंस हत्या से संबंधित आपराधिक साजिश में सक्रिय रूप से शामिल पाया गया है। नाग भाकपा (माओवादी) के सक्रिय कार्यकर्ता थे और दुबे के साथ उनकी पहले से ही राजनीतिक, व्यावसायिक और व्यक्तिगत प्रतिद्वंद्विता थी।
एनआईए ने बताया कि नवंबर 2023 में छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के झाराघाटी क्षेत्र के कौशलनार गाँव में एक भीड़भाड़ वाले साप्ताहिक बाजार में चुनाव प्रचार के दौरान दुबे की कुल्हाड़ियों से काटकर हत्या कर दी गई थी। लक्षित हत्या का उद्देश्य चुनाव में बाधा डालना और स्थानीय लोगों को आतंकित करना था। एनआईए ने जाँच के दौरान, सीपीआई (माओवादी) के तहत काम कर रहे पूर्वी बस्तर संभाग के बयानार एरिया कमेटी और बारसूर एरिया कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ उनके सक्रिय कार्यकर्ताओं (ओजीडब्ल्यू) की भूमिका और संलिप्तता भी रही। फरवरी 2024 में जिसने जाँच का जिम्मा संभाला था। पिछले साल जून में एक आरोपी धन सिंह कोर्राम के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। दो अन्य आरोपी सैनुराम कोर्राम और लालूराम कोर्राम को बाद में गिरफ्तार किया गया और दिसंबर 2024 में आरोप पत्र दायर किया गया।