रायपुर 16 अक्टूबर।राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ाते समय एक बाक्स के गिर जाने से उसमें हुए विस्फोट से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के चार जवान घायल हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह झारसुगुड़ा से जम्मू तवी जा रही सीआरपीएफ की स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी थी जिसमें तीन कंपनी 65 बीएन, बी/80 बीएन और जी/211बीएन शिफ्ट हो रही थी, सामान लोडिंग के दौरान ट्यूब लॉन्चिंग में इस्तेमाल होने वाला इगनाइटर सेट और एसडी कार्तिज का एक बॉक्स लोडिंग के दौरान स्पेशल ट्रेन के बोगी नम्बर नौ के गेट के पास हाथ से छूट गया जिससे ब्लास्ट हुआ जिससे चार जवान घायल हो गए।
गंभीर रूप से घायल एक हेड कांस्टेबल चौहान को नारायणा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है,जबकि शेष तीन जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रेन के साथ रवाना कर दिया गया।