Tuesday , January 21 2025
Home / खेल जगत / भारत ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 189 रन बनाए

भारत ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 189 रन बनाए

गाल 28 जुलाई।भारत ने आज यहां श्रीलंका के साथ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर एक सौ नवासी रन बना लिए हैं।

आज तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत की कुल बढ़त 498 रन हो गयी है।

अभिनव मुकुंद 81 रन बनाकर आउट हुये। कप्तान विराट कोहली 76 रन पर नाबाद हैं।