Sunday , February 23 2025
Home / खेल जगत / अमरीकी ओपन से येलेना ओस्तापेंको हार कर हुई बाहर

अमरीकी ओपन से येलेना ओस्तापेंको हार कर हुई बाहर

न्यूयार्क 03 सितम्बर।अमरीकी ओपन टेनिस में फ्रेंच ओपन विजेता येलेना ओस्तापेंको प्रतियोगिता से बाहर हो गई है।

12वीं वरीयता प्राप्त लातविया की खिलाड़ी को रूस की दारिया कसात्कीना ने सीधे सेट में3-6, 2-6 से हराया। एग्निस्का रदवांस्का भी प्रतियोगिता से बाहर हो गई है।

महिला डबल्स में भारत की सानिया मिर्जा चीन की शुआई पेंग के साथ स्लोवाकिया की याना चेपलोवा और मागदालेना रिबारिकोवा को हराकर अगले दौर में पहुंच गई हैं।

मिक्सड डबल्स में भारत के रोहन बोपन्ना और कनाडा की गेब्रियाला दाब्रोस्की भी प्री क्वाटर फाइनल में पहुंच गए हैं।

कैरोलिना प्लिस्कोवा, राफेल नडाल, रोजर फेडरर, डोमिनीक थीम और हुआन मार्टिन देल पोत्रो प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।