Sunday , October 26 2025

अक्षता बासवानी कमाती ने भारोत्तोलन में जीता स्वर्ण

पुणे 14 जनवरी।यहां चल रही खेलो इंडिया युवा खेलों में कर्नाटक की अक्षता बासवानी कमाती ने भारोत्तोलन की 71 किलोग्राम अंडर 21 में स्वर्ण पदक जीत लिया है।

एक किसान की बेटी कमाती ने कुल 176 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता, लावण्‍या राय ने रजत और रोशनी ने कांस्‍य पदक जीता।

कर्नाटक के बेलगाम के पास हलगा की रहने वाली कमाती ने इस सफलता का श्रेय अपने पिता को दिया है, जिन्‍होंने खेलों के प्रति कमाती को बढ़ावा दिया।